उत्तराखंड की युवतियों ने ड्रोन तकनीकी क्षेत्र में बनाई नई पहचान, ‘ड्रोन दीदी’ योजना से मिली सफलता

खबर शेयर करें

देहरादून: पिथौरागढ़ की तनुजा वर्मा, गैरसैंण की रोशनी और उत्तरकाशी की जशोदा, ग्रामीण पृष्ठभूमि और समाजिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाली इन तीनों युवतियों के लिए लैपटॉप चलाना भी कभी एक चुनौती थी। लेकिन आज ये युवतियां ‘ड्रोन दीदी’ बनकर ड्रोन असेम्बलिंग, रिपेयरिंग और फ्लाइंग तक का काम बड़ी आसानी से कर रही हैं। यह सफलता मिली है उत्तराखंड सरकार के उपक्रम आईटीडीए कैल्क द्वारा चलाए जा रहे ड्रोन सर्विस टैक्नीशियन कोर्स के तहत, जिसे ‘ड्रोन दीदी’ के नाम से जाना जाता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमेशा ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को तकनीकी कौशल से लैस करने पर जोर दिया है। इसी दिशा में, आईटीडीए कैल्क और उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग के सहयोग से, अनुसूचित जाति की युवतियों के लिए ड्रोन सर्विस टैक्नीशियन कोर्स संचालित किया जा रहा है। इस कोर्स की शुरुआत 6 जनवरी को देहरादून स्थित प्रांतीय युवा कल्याण निदेशालय परिसर में हुई, जिसमें प्रदेशभर से 52 युवतियां शामिल हैं। कोर्स में उन्हें 37 दिनों में कुल 330 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षण, रहने, खाने और आने-जाने का खर्च सरकार द्वारा उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: मल्लीताल गौशाला में बछिया के साथ कुकर्म, पुलिस जांच में जुटी

निशुल्क ड्रोन का पुरस्कार
कोर्स की समाप्ति पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके अलावा, कोर्स में प्रथम पांच स्थान पर रहने वाले प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क ड्रोन भी दिए जाएंगे। ऋषिकेश और पिथौरागढ़ में दो आईटी स्किल ग्रोथ सेंटर के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें कुल 200 युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: ट्रक की चपेट में आकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रोजगार के नए अवसर
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों का कहना है कि अब वे ड्रोन सेवाओं से संबंधित स्वरोजगार करने के साथ-साथ आपदा और चिकित्सा सेवा में भी सरकार का सहयोग कर सकती हैं। कुछ युवतियां तो ड्रोन खरीदने की योजना बना रही हैं, ताकि वे इस क्षेत्र में खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में 'मुखिया' बनने की जंग, अधिकारियों की भूमिका पर सवाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ड्रोन सेवाओं का भविष्य में दायरा बढ़ेगा, और राज्य के युवाओं को इसके लिए पहले से प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलेंगे।