उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, केदारनाथ-हेमकुंड में सीजन की पहली बर्फबारी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सोमवार को पहाड़ से मैदान तक बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश से ठंडक बढ़ गई, जबकि केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: राहत-बचाव कार्यों में आई तेजी, अब तक 657 लोगों को किया गया रेस्क्यू

उधर, यमुनोत्री धाम और यमुना घाटी में भी मौसम का मिजाज बदला रहा। धाम के आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के आठ जिलों — देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार — में आज तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली हिमस्खलन अपडेट: 49 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, एक श्रमिक की मौत, 6 की तलाश जारी

वहीं, अन्य पांच जिलों में बारिश और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आठ अक्तूबर तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को केंद्र से 547.83 करोड़ की सौगात, ऋषिकेश और देहरादून में होगी बिजली व्यवस्था मजबूत

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सी.एस. तोमर ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण उत्तराखंड में आठ अक्तूबर तक तेज बारिश की संभावना है। विशेष रूप से छह और सात अक्तूबर को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी से भारी बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

You cannot copy content of this page