भीमताल : भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी तहसील स्थित बबियाड तोक बिरसिंग्या गांव में स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क की कमी के कारण ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को 65 वर्षीय मधुली देवी की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों ने 5 किमी तक महिला को पीठ पर ढोकर गांव की मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद महिला को निजी वाहन से 90 किमी दूर हल्द्वानी भेजा गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार सड़क निर्माण की मांग की है, लेकिन सरकार और स्थानीय प्रशासन उनकी समस्या का समाधान करने में नाकाम रहे हैं। सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों को न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा, बल्कि उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए प्रतिदिन कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की अनुपस्थिति के कारण युवा वर्ग गांव से पलायन करने पर मजबूर हो रहा है। साथ ही, व्यवसाय और रोजगार के अवसरों की कमी भी युवाओं को शहरों की ओर खींच रही है।
ग्रामीणों ने सरकार और संबंधित विभागों से अपील की है कि वे जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करें ताकि गांववासियों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें और उनका जीवन स्तर सुधर सके। उन्होंने कहा कि अगर सड़क का निर्माण होता है तो यह उनकी सबसे बड़ी समस्या का हल होगा और गांव के लोग कठिनाइयों से बाहर निकल पाएंगे।