उत्तराखंड: केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अब तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। पवित्र केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की तीर्थयात्रा ने अब रफ्तार पकड़ ली है। इन दिनों प्रतिदिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। अभी तक 17 लाख 12 हजार से अधिक तीर्थयात्री धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: स्कूल बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, आरोपी चालक फरार

बरसात के दौरान जहां यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, वहीं अब सुहावने मौसम ने तीर्थयात्रियों के कदम फिर से केदारनाथ की ओर मोड़ दिए हैं। बारिश के दिनों में प्रतिदिन करीब 5 हजार श्रद्धालु ही धाम पहुंच पा रहे थे। अगस्त माह में अतिवृष्टि और भूस्खलन के चलते गौरीकुंड हाईवे और आस्था पथ कई बार बाधित रहे, जिससे जिला प्रशासन को कुछ दिनों के लिए यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने कुख्यात ‘आईटीआई गैंग’ का किया पर्दाफाश, गैंगलीडर समेत चार गिरफ्तार

अब मौसम सामान्य होते ही यात्रा ने फिर गति पकड़ ली है। केदारनाथ में व्यवसाय कर रहे विनोद सेमवाल के अनुसार, दूसरे चरण की तीर्थयात्रा में श्रद्धालु जत्थों के रूप में धाम पहुंच रहे हैं। बरसात के बाद केदारनाथ की पहाड़ियों के तलहटी में खिले हरे बुग्याल और प्राकृतिक सौंदर्य भी तीर्थयात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली: जंगल गई महिला पर भालू का हमला, हाथ और पीठ पर गहरे घाव

सुहावने मौसम और हरियाली के बीच बाबा केदार के जयकारों से संपूर्ण धाम एक बार फिर श्रद्धा और आस्था से गूंज उठा है।