तंत्र-मंत्र का खेल बना खून का खेल! स्क्रैप कारोबारी समेत तीन की हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में

खबर शेयर करें

नई दिल्ली/कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती रात एक ऐसी वारदात हुई, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। तंत्र-मंत्र की कथित क्रिया के लिए जुटे लोग देखते ही देखते खून-खराबे में बदल गए और स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की गला घोटकर हत्या कर दी गई। घटना इतनी विचित्र और चौंकाने वाली है कि पुलिस भी हैरान है।

तंत्र-मंत्र के बीच उठा मौत का तूफान

उरगा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा में स्थित अशरफ मेमन का स्क्रैप यार्ड—जहां रात को करीब 8–10 लोग किसी रहस्यमयी तंत्र गतिविधि के लिए इकट्ठा हुए थे। माहौल में अजब-गजब मंत्रोच्चार, बीच में लगी पीली रोशनी और चारों ओर फैला अंधेरा। लेकिन देखते ही देखते पूरा दृश्य रहस्यमयी नहीं, बल्कि खूनी बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम मेला: 15 पार्किंग, 500 से अधिक शटल वाहन तैयार, रंगबिरंगी सेवा से पहुंचेंगे श्रद्धालु

कथित तांत्रिक गतिविधि के दौरान कहा-सुनी हुई, विवाद भड़का और फिर किसी ने किसी का गला दबा दिया… और देखते ही देखते तीन लोगों की सांसें हमेशा के लिए थम गईं। मृतकों में अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक और बिलासपुर का एक युवक शामिल है। तीसरे की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं है।

अशरफ का बेटा था बाहर…

घटना के समय अशरफ मेमन का बेटा यार्ड के बाहर मौजूद था। अंदर क्या हुआ, किसने किस पर हाथ डाला, कब विवाद भड़का—इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आईएसआई के लिए जासूसी करता डीआरडीओ गेस्ट हाउस का मैनेजर गिरफ्तार

पुलिस भी चकराई, तांत्रिक कोण से लेकर आपराधिक रिकॉर्ड तक हर बिंदु की जांच

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को मर्चुरी भेजा गया और यार्ड को सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल तीन संदिग्ध हिरासत में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर तंत्र-मंत्र की बैठक में मौत का खेल किसने शुरू किया।

कौन था अशरफ मेमन?

अशरफ मेमन कोई आम व्यापारी नहीं था। उसके नाम पर हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। अवैध कबाड़ कारोबार से शुरुआत कर हाल के दिनों में वह राखड़ परिवहन के धंधे में ज्यादा सक्रिय था।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला, पूर्व मंत्रियों के स्टाफ की सेवाएं समाप्त

रहस्य, रंजिश या रिवाज?

अब यह हत्या तंत्र-मंत्र की आड़ में की गई रंजिश थी, आपसी लेनदेन का विवाद था या फिर किसी अंधविश्वास का बेकाबू अंजाम—यह पुलिस की जांच में सामने आएगा। लेकिन इतना तय है कि कोरबा की यह रात लंबे समय तक लोगों की यादों में सिहरन जगाती रहेगी।

You cannot copy content of this page