कोटद्वार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चालक की तबीयत बिगड़ी, सहायक चालक ने संभाली कमान, बड़ा हादसा टला

खबर शेयर करें

कोटद्वार। आनंद विहार टर्मिनल से कोटद्वार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चालक बाबूराम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। घटना सनेह रोड हाल्ट स्टेशन के पास की है, जहां चालक की हालत बिगड़ते ही सहायक चालक ने तुरंत मोर्चा संभाला और ट्रेन को सुरक्षित रूप से कोटद्वार स्टेशन तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  बजट 2025: शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन, मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार नई सीटें

कोटद्वार पहुंचने के बाद बीमार चालक को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, ट्रेन का खाली रैक सुबह 5:00 बजे तक नजीबाबाद पहुंचना था, लेकिन चालक की तबीयत बिगड़ने के कारण ट्रेन कोटद्वार स्टेशन पर सुबह 10:30 बजे तक खड़ी रही। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लक्सर से एक अन्य चालक को बुलाया गया, जिसके बाद ट्रेन को नजीबाबाद के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के नगर निकायों को 16वें वित्त आयोग से 4500 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट की उम्मीद

इससे पहले भी रेल ट्रैक बाधित होने की वजह से कई पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा था। हालांकि, रेलवे प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से किसी बड़े हादसे को टाल दिया गया।