उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, पुष्पवर्षा से गूंज उठा धाम

खबर शेयर करें

बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह ठीक छह बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही धाम ‘जय बदरी विशाल’ के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा।

कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी धाम पहुंचे और बदरी विशाल के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर को इस विशेष अवसर पर 40 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया, जिसकी सजावट देर शाम तक जारी रही।
कपाटोद्घाटन के साथ ही छह माह से जल रही अखंड ज्योति के प्रथम दर्शन के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु धाम पहुंचे। प्रशासन के अनुसार, अब तक 10,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

पॉलीथिन मुक्त होगी तीर्थयात्रा
बदरीनाथ यात्रा को इस वर्ष पॉलीथिन मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम क्षेत्र सहित यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों, ढाबों और दुकानों में पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन निकाला, साका पंजा साहिब की झांकी देख भावुक हुए लोग

साथ ही कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर में होटल और दुकानदारों को रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करने और फायर सिलिंडर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई बनाए रखने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और दो मासूमों की जान ली