खाकी की हैवानियत: ऑटो से न छोड़ने पर युवक को चौकी में बंधक बनाकर पीटा, प्लास से उखाड़े पैर के नाखून, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

खबर शेयर करें

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की बर्बरता का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। छत्ता थाना क्षेत्र की जीवनी मंडी पुलिस चौकी में एक युवक को अवैध रूप से बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवक के पैरों के तलवों पर लाठियां बरसाईं और हैवानियत की हदें पार करते हुए प्लास से उसके पैर के नाखून तक उखाड़ दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नैनीताल समेत कई जिलों में बंटेंगे खनन पट्टे, ई-निविदा प्रक्रिया शुरू

मामूली बात पर भड़की खाकी
बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी ने युवक से ऑटो के जरिए थाने तक छोड़ने को कहा था। युवक द्वारा इनकार करने पर पुलिसकर्मी आगबबूला हो गए और उसे जबरन चौकी ले आए। इसके बाद युवक को घंटों प्रताड़ित किया गया।

टूट गए दो डंडे, फिर भी नहीं पसीजा दिल
पीड़ित युवक के अनुसार, एक सिपाही ने उसके पैर पकड़ रखे थे, जबकि चौकी प्रभारी ने तलवों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं। पिटाई इतनी भयावह थी कि दो डंडे तक टूट गए। इसके बाद भी जब पुलिस का मन नहीं भरा तो प्लास मंगवाकर युवक के पैर के नाखून खींच लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सिविल अस्पताल में मानवता शर्मसार, महिला शौचालय के कमोड में फंसा मिला नवजात का शव

पीड़ित को ही बनाया आरोपी
अमानवीय यातना देने के बाद पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश करते हुए उल्टा पीड़ित युवक का ही शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल बाद भारतीय फुटबॉल को मिला मुख्य कोच, खालिद जमील बने पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए कोच

महकमे में मचा हड़कंप, चौकी प्रभारी सस्पेंड
मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीसीपी सिटी ने प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी रविंद्र राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।