दुबई एयर शो 2025 के दौरान तेजस इस वजह से हुआ था क्रैश…डिफेंस एक्सपर्ट ने बताई वजह

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: दुबई एयर शो 2025 के दौरान शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। इंडियन एयर Force का तेजस लड़ाकू विमान एरियल डिस्प्ले के दौरान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट विंग कमांडर नमन स्याल की दुखद मौत हो गई। हादसा दर्शकों की मौजूदगी में हुआ, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (रि.) ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर घटना से लगता है कि विमान ने एक्रोबेटिक manoeuvre के दौरान कंट्रोल खो दिया होगा या संभव है कि पायलट अधिक G-फोर्स की वजह से ब्लैकआउट हो गए हों। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि सही कारण कॉकपिट से मिले डेटा और तकनीकी जांच के बाद ही सामने आएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली आपदा: सगवाड़ा से लापता युवती का शव बरामद, 11 घायल, एक अब भी लापता

कैप्टन गौर ने बताया कि पायलट G-सूट पहनते हैं ताकि अधिक गुरुत्वाकर्षण बल के दौरान खून शरीर के नीचे हिस्से में जमा न हो, लेकिन अगर उसमें कोई खराबी आई हो तो ब्लैकआउट संभव है। भारतीय वायुसेना ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए X पर पोस्ट किया कि तेजस एयरक्राफ्ट एरियल डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की जान चली गई। वायुसेना ने शहीद पायलट के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत, पति गंभीर

IAF ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के गठन की घोषणा की है। दुबई की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान बड़ी भीड़ के सामने अचानक जमीन की ओर गिरा और आग की लपटों में घिर गया।

You cannot copy content of this page