टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने विभागीय उपेक्षा से क्षुब्ध होकर इस्तीफा दिया

खबर शेयर करें

टिहरी। शिक्षा विभाग की कार्यशैली से नाराज होकर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) एसपी सेमवाल ने अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र सचिव विद्यालयी शिक्षा को भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को दी मंजूरी, मुख्यमंत्री धामी बोले – "जनता की भावनाओं का सम्मान"

सेमवाल ने इस्तीफे में स्पष्ट किया कि उन्हें पिछले आठ महीनों से अपर निदेशक पद पर पदोन्नति नहीं दी गई, जिससे वे आहत हैं। उन्होंने कहा कि लगातार अनदेखी और विभागीय व्यवस्थाओं से असंतुष्ट होकर यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: भाऊवाला में युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम संबंधों को लेकर चल रही थी रंजिश

गौरतलब है कि एसपी सेमवाल जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन नियत समय से पहले ही सेवा छोड़ने का निर्णय लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी है।

You cannot copy content of this page