टिहरी। शिक्षा विभाग की कार्यशैली से नाराज होकर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) एसपी सेमवाल ने अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र सचिव विद्यालयी शिक्षा को भेज दिया है।
सेमवाल ने इस्तीफे में स्पष्ट किया कि उन्हें पिछले आठ महीनों से अपर निदेशक पद पर पदोन्नति नहीं दी गई, जिससे वे आहत हैं। उन्होंने कहा कि लगातार अनदेखी और विभागीय व्यवस्थाओं से असंतुष्ट होकर यह कदम उठाया है।
गौरतलब है कि एसपी सेमवाल जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन नियत समय से पहले ही सेवा छोड़ने का निर्णय लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी है।