लंबे समय तक लिव-इन में रहने के बाद बलात्कार का आरोप नहीं: सुप्रीम कोर्ट

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद साथी पर बलात्कार का आरोप लगाने को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि यदि कोई महिला 16 साल तक सहमति से संबंध में रहती है, तो वह बाद में इसे जबरदस्ती का मामला नहीं बना सकती।

यह भी पढ़ें 👉  सौरभ राजपूत हत्याकांड: पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल को मिलेगी उम्रकैद या फांसी?

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी और महिला के बीच 16 वर्षों तक संबंध रहा, जो यह दर्शाता है कि शारीरिक संबंध सहमति से बने थे। अदालत ने इसे रिश्तों में खटास आने का मामला बताते हुए पुरुष को आपराधिक कार्यवाही से राहत दे दी।

महिला का क्या था तर्क?

महिला ने अदालत में दलील दी कि आरोपी ने शादी का वादा कर उन्हें फंसाया, लेकिन अदालत ने यह मानने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि इतने लंबे समय तक संबंध बनाए रखना यह साबित करता है कि यह आपसी सहमति से था, न कि किसी धोखे का मामला।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट के बाद अब फाटो जोन बना सैलानियों की पहली पसंद, मिताली राज ने लिया जंगल सफारी का आनंद

फैसले के मायने

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से स्पष्ट हुआ कि लंबे समय तक सहमति से बने लिव-इन रिश्ते के बाद बलात्कार का आरोप लगाना न्यायसंगत नहीं होगा। अदालत ने कहा कि यदि रिश्ते में खटास आती है, तो इसे कानूनी हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

You cannot copy content of this page