उत्तराखंड: सचिवालय में बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता को आया हार्टअटैक, निधन

खबर शेयर करें

देहरादून। लोक निर्माण विभाग के प्रभारी अधीक्षण अभियंता मूलचंद गुप्ता (56) का सचिवालय में बैठक के दौरान हार्टअटैक से निधन हो गया। उन्हें तत्काल कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: उत्तरायणी मेले का सांस्कृतिक झांकी के साथ आगाज, मंडलायुक्त ने कुमाउनी गीत से बांधा समां

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूलचंद गुप्ता लोनिवि मुख्यालय में तैनात थे और मंगलवार शाम सचिवालय में विभागीय बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। करीब पौने चार बजे वह लोनिवि सचिव के कक्ष के पास अचानक गिर पड़े। मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत सचिवालय स्थित डिस्पेंसरी में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देते हुए सीपीआर दिया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से, 11 मार्च तक चलेंगी

गुप्ता के निधन पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और सचिवालय कर्मचारियों में शोक की लहर है। सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि लोनिवि सचिव पंकज पांडेय समेत अन्य अधिकारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  देसी शराब के कांच के पव्वों पर प्रतिबंध, अब टेट्रा पैक में बिकेगी शराब