सर्दियों का सुपरहीरो: चौलाई के बीज!…नन्हा-सा दाना, लेकिन ताकत में पूरा मैदान मार जाता है

खबर शेयर करें

सर्दियों का मौसम आते ही बाज़ार में एक से बढ़कर एक सुपरफूड की भरमार हो जाती है—तिल, गुड़, मूंगफली… और इन्हीं में छुपा हुआ सर्दियों का असली चैंपियन है चौलाई के बीज, जिसे राजगिरा, रामदाना या अमरंथ भी कहा जाता है। छोटे-छोटे मोतियों जैसे ये बीज दिखने में भले साधारण हों, लेकिन इनके फायदे किसी पावर-कैप्सूल से कम नहीं।

आयरन का खजाना — हर उम्र के लिए फायदेमंद
चौलाई के बीज आयरन से भरपूर होते हैं। सर्दियों में होने वाली कमजोरी हो या हीमोग्लोबिन की कमी—ये दाने शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं। गर्भवती महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई इसका फायदा उठा सकता है। यही वजह है कि डॉक्टर भी सर्दियों में इसका सेवन करने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

ग्लूटेन-फ्री डाइट का बॉलीवुड फेवरिट
ग्लूटेन-फ्री डाइट चाहने वालों के लिए यह ‘सेलिब्रिटी सीक्रेट’ बन चुका है। कई बॉलीवुड स्टार्स इसे अपनी फिटनेस डाइट में शामिल करते हैं। इसके बीज, पत्ते और डंठल सभी में औषधीय गुण भरे होते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर – बीमारियों से बचाने वाली ढाल
सर्दियों में संक्रमण आम बात है, लेकिन चौलाई के बीज शरीर को वायरस और हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने की प्राकृतिक ताकत देते हैं। ये बीज शरीर की कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं और भीतर से नई ऊर्जा भरते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल में नए साल की सुबह धमाका, पुलिस थाने के पास विस्फोट से हड़कंप...इमारतों को नुकसान

कमजोरी दूर करने में धांसू – चौलाई के लड्डू का कमाल
अगर सर्दियों में शरीर ढीला-ढाला लगने लगे, या गर्भवती महिला को खून की कमी हो—तो चौलाई के बीज के लड्डू चमत्कार कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे—इनकी तासीर गर्म होती है, इसलिए इनका आनंद सिर्फ सर्दियों में ही लेना बेहतर है।

स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए फायदेमंद
कैल्शियम से भरपूर ये बीज दूध की कमी और कमजोरी महसूस कर रहीं माताओं के लिए बेहद लाभकारी हैं। रोटी, पूड़ी, खिचड़ी या पकौड़े—किसी भी रूप में चौलाई को शामिल किया जाए, फायदा तय है।

यह भी पढ़ें 👉  मादुरो की गिरफ्तारी पर वैश्विक तनाव: उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी वर्ल्ड वॉर की चेतावनी, रूस ने भी की कड़ी निंदा

कब्ज से राहत – गुड़ के साथ फायदा दोगुना
चौलाई फाइबर से भरपूर होने के कारण पेट के लिए भी बेहद सहज है। अगर इसे गुड़ के साथ खाया जाए तो लाभ डबल हो जाता है—पाचन सुधरता है, शरीर गर्म रहता है और ऊर्जा भी बढ़ती है।

सर्दियों में चौलाई के बीज सिर्फ एक फूड नहीं, बल्कि एक संपूर्ण हेल्थ पैक हैं—ऊर्जा, गर्माहट, पोषण और सेहत, सब कुछ एक साथ। इस मौसम में इसे अपनी थाली में ज़रूर जगह दें, फायदा हर निवाले में मिलेगा!