पिथौरागढ़ बॉर्डर पर एसएसबी ने पकड़ी इंडोनेशियाई महिला, बिना वीजा भारत में घुसने का कर रही थी प्रयास

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने बुधवार को एक इंडोनेशियाई महिला को बिना वीजा भारत में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया। महिला की पहचान सिंटा सिम्बोलोन के रूप में हुई है, जो अपने नेपाली मित्र सुरेश बडू (निवासी बैतड़ी, नेपाल) के साथ झूला पुल से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली दरों पर दोहरी मार, 25 फीसदी तक बढ़ सकते हैं बिल

एसएसबी जवानों ने संदेह होने पर महिला से परिचय पत्र मांगा, जिसके बाद उसकी नागरिकता इंडोनेशिया की पाई गई। महिला के पास भारत का वीजा नहीं होने पर उसे वहीं रोक लिया गया। इसके बाद एसएसबी ने मामले की जानकारी स्पेशल ब्रांच और इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) को दी।

यह भी पढ़ें 👉  सचिवालय में बड़ा फेरबदल: 68 अनुभाग अधिकारी, अनुसचिव व उपसचिवों के तबादले, वर्षों से जमे अफसरों को हटाया...सूची देखें

दोनों एजेंसियों के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिला से विस्तृत पूछताछ की। पूछताछ पूरी होने के बाद महिला को नेपाल आर्म्ड फोर्स के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने आज मुखबा पहुंचेंगे पीएम मोदी, हर्षिल में करेंगे जनसभा

उधर, दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट के बाद नेपाल सीमा से लगने वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। सीमा से भारत में आने वाले हर व्यक्ति की पूरी पहचान जांचने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।