श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, हल्द्वानी में निकली भव्य कलश यात्रा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। श्री गिरिजा देवी सनातन सेवा समिति, हल्द्वानी की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ प्रथम दिन भव्य और दिव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। मांगलिक परिधानों में सजी महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए शिव धाम मंदिर तक कलश यात्रा निकाली, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

कथा व्यास डॉ. नवीन चन्द्र जोशी ने प्रथम दिवस श्रीमद्भागवत माहात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत कथा कलिकाल में जीवों के उद्धार का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने धुंधकारी प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत कथा से प्रेत योनि में फंसे धुंधकारी का भी उद्धार हुआ। कथा व्यास ने कहा कि ज्ञान, भक्ति और वैराग्य के माध्यम से ही मानव जीवन सार्थक होता है और भगवान को अपने भक्त सबसे प्रिय होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बलदेव कपूर की पुस्तक 'मेरी जीवन यात्रा संघर्ष और संसार के लफड़े' का विमोचन

उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए ही धरती पर अवतार लेते हैं और सच्ची भक्ति से भगवान सहज ही प्रसन्न हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: गौतम इंटरनेशनल स्कूल में लगी भीषण आग, बच्चों को सुरक्षित निकाला

इस अवसर पर समिति के संरक्षक प्रो. डॉ. एस.डी. तिवारी, शोभन सिंह बिष्ट, दयाकिशन पाण्डेय, अमित नेगी, प्रमोद पाण्डेय, घनश्याम शर्मा, सतीश जोशी, अंकुर जोशी सहित अन्य गणमान्यजनों ने विधिवत पूजन-अर्चन किया। आचार्य प्रमोद जोशी एवं आचार्य प्रकाश चन्द्र जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल पर सरकारी नौकरियों की सौगात: UKPSC की दो नई भर्तियां घोषित, वन दरोगा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी

कथा के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही और पूरे क्षेत्र में धर्म व भक्ति का वातावरण देखने को मिला।