रामनगर : नैनीताल जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा किरायेदार सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में किरायेदारों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में नियमों की अनदेखी करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Strict Action Against Landlords Without Verification: क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में रामनगर पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस जांच में सामने आया कि कानिया चौक, थाना रामनगर निवासी आशा जोशी पत्नी कैलाशचंद जोशी, उम्र 52 वर्ष, द्वारा अपने मकान में किरायेदार रखा गया था, लेकिन उसका पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए रामनगर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट की धारा 83 के अंतर्गत ₹10,000 का भारी भरकम चालान किया। पुलिस का कहना है कि किरायेदार सत्यापन न होना अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन सकता है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है।
नैनीताल पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर, दुकान या अन्य परिसरों में किरायेदार रखने से पूर्व अनिवार्य रूप से उनका पुलिस सत्यापन कराएं। ऐसा न करने पर भविष्य में और भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
