हल्द्वानी: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा सोमवार दोपहर 1:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में मंगलवार (12 अगस्त) को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, जिले के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज से अत्यंत तेज बारिश हो सकती है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में पानी का तेज बहाव और संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है।
जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को एक दिन के लिए बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने आदेश जारी कर मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है।


