नैनीताल जिले में बारिश का रेड अलर्ट, 12 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज बंद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा सोमवार दोपहर 1:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में मंगलवार (12 अगस्त) को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण विधानसभा में गरजा विपक्ष...टेबल पलटी, माइक तोड़े, सीएम धामी ने रखा 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट

पूर्वानुमान के मुताबिक, जिले के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज से अत्यंत तेज बारिश हो सकती है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में पानी का तेज बहाव और संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की युवतियों ने ड्रोन तकनीकी क्षेत्र में बनाई नई पहचान, 'ड्रोन दीदी' योजना से मिली सफलता

जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को एक दिन के लिए बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने आदेश जारी कर मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद बड़ा एक्शन, पायलटों के लाइसेंस सस्पेंड, कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश