IPL ऑक्शन में रिकॉर्ड्स की बरसात…कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा

खबर शेयर करें

अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन में इस बार पैसों की जमकर बारिश देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें आगामी सीजन के लिए 25 करोड़ 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, तो कुछ बड़े नामों को खरीदार नहीं मिल सके। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना को KKR ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि घरेलू क्रिकेट में बिना डेब्यू किए नमन तिवारी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 1 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में 12 प्रस्तावों को मंजूरी, उपनल कर्मियों और आपदा पीड़ितों को बड़ी राहत

तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा। वहीं राजस्थान के ऑलराउंडर अशोक शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 90 लाख रुपये में खरीदा, जो इस मिनी ऑक्शन में गुजरात की पहली खरीद रही।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेजस्वी सिंह को 3 करोड़ रुपये में खरीदा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुकुल चौधरी को 2.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा पर जमकर बोली लगी और अंततः चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

यह भी पढ़ें 👉  गिल-अय्यर की चल रही रिकवरी, मोर्ने मोर्कल ने दी अपडेट-वनडे में यशस्वी को मिल सकता है मौका

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शिवांग कुमार को 30 लाख रुपये में खरीदा। उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज प्रशांत वीर पर CSK और SRH के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें बाजी CSK ने मारी और उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

ऑक्शन में भारत के विजय शंकर, राजवर्धन हंगरगेकर और महिपाल लोमरोर अनसोल्ड रहे। वहीं जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

यह भी पढ़ें 👉  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय, लगातार दो वनडे में ‘डक’ पर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स ने वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसेन को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा, जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

इस मिनी ऑक्शन में जहां रिकॉर्ड टूटे, वहीं कई युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में खुद को साबित करने का बड़ा मौका भी मिला। अब सभी फ्रेंचाइजी अपनी मजबूत टीमों के साथ आगामी सीजन की तैयारी में जुट गई हैं।