स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रोटोकॉल विवाद: विधानसभा अध्यक्ष नाराज़, प्रशासन ने दी सफाई

खबर शेयर करें

देहरादून। परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को उचित प्रोटोकॉल न मिलने का मामला गरमा गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने उप सचिव के माध्यम से मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को पत्र भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पत्र में कहा गया कि शासन की ओर से भेजे गए मानचित्र में विधानसभा अध्यक्ष के बैठने का स्थान मुख्यमंत्री के बाद “गंगा” में निर्धारित किया गया था, जो उनके संवैधानिक पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। अध्यक्ष ने इसे पद की अवमानना बताते हुए अप्रसन्नता जाहिर की और कहा कि ऐसी स्थिति में उनका कार्यक्रम में शामिल होना उचित नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भानियावाला-ऋषिकेश मार्ग चौड़ीकरण के विरोध में छिड़ा चिपको आंदोलन 2.0, 3300 पेड़ों की कटाई पर रोक की मांग

गौरतलब है कि राजधानी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला हाल ही में सामने आया था। अब विधानसभा अध्यक्ष से जुड़े इस विवाद ने शासन-प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: क्षेत्रवाद पर नेताओं की बयानबाजी से भाजपा असहज, जारी होंगे दिशा-निर्देश

प्रशासन ने दी सफाई
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की ओर से भेजे स्पष्टीकरण में कहा गया कि विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव चन्द्रेश गौड़ को कार्यक्रम से पूर्व ही जानकारी दे दी गई थी। सचिव ने बताया था कि अध्यक्ष स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में रहेंगी, इसलिए परेड ग्राउंड नहीं पहुंच पाएंगी। नगर मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हुई है।