उत्तराखंड: नैनीताल में मासूम से दुष्कर्म पर फूटा जनआक्रोश, तीसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

खबर शेयर करें


नैनीताल। मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना ने पूरे नैनीताल को झकझोर दिया है। घटना के तीसरे दिन भी जनआक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी शहरवासियों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। माल रोड पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी की तैनाती की गई, जबकि एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: …तो एक एसआईबी अधिकारी के संरक्षण में चल रहा है टैक्स चोरी का सिंडिकेट

प्रदर्शनकारियों ने आईजी कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पा कर आक्रोश व्यक्त किया। वहीं, जुमे की नमाज के मद्देनज़र प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में मस्जिद के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बलदेव कपूर की पुस्तक 'मेरी जीवन यात्रा संघर्ष और संसार के लफड़े' का विमोचन

इस बीच, पीपुल्स फोरम से जुड़े लोगों और महिलाओं ने दांठ पर धरना प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी धरने पर पहुंचीं और शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: अधिकारी-कर्मचारी नहीं डाल सकेंगे विवादित पोस्ट, सरकार बनाएगी सोशल मीडिया आचार संहिता

उन्होंने कहा कि घटना बेहद पीड़ादायक है, लेकिन किसी प्रकार की मारपीट या तोड़फोड़ उचित नहीं है।
शहर का माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है और प्रशासन पूरी सतर्कता बरते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए है।