हापुड़। यूपी के हापुड़ जनपद के बुगरासी क्षेत्र में मंगलवार को शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैवाहिक रस्मों के बीच शादी रुकवा दी। जांच में सामने आया कि दुल्हन नाबालिग है। खास बात यह रही कि बाल विवाह की सूचना किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि लड़की के सगे चचेरे भाई ने पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ जनपद के एक गांव से बरात बुगरासी क्षेत्र के गांव पहुंची थी। घर में मेहमानों की भीड़ लगी थी और घुड़चढ़ी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच चचेरे भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की उम्र 18 वर्ष से कम है और उसकी जबरन शादी कराई जा रही है।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आयु संबंधी दस्तावेजों की जांच की। हाईस्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार लड़की की उम्र मात्र 17 वर्ष 5 माह पाई गई। नाबालिग होने की पुष्टि होते ही पुलिस ने तत्काल विवाह रोक दिया।
कानूनी कार्रवाई की आशंका के चलते दूल्हे के पिता ने भी शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद बरात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा। पुलिस ने जिला प्रोबेशन अधिकारी और चाइल्ड लाइन को मामले की सूचना देते हुए दोनों पक्षों के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
