सितंबर में पीएम मोदी का अमेरिका दौरा संभव, UNGA में लेंगे हिस्सा, ट्रंप से हो सकती है मुलाकात

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं, जहां वे न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने की संभावना है। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, टैरिफ और रूस से तेल आयात जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की योजना अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करने की है, जिनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का नाम प्रमुख है। UNGA की बैठक 23 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में आयोजित होगी।
भारत और अमेरिका के बीच हाल के दिनों में व्यापारिक तनाव बढ़ा है। कृषि और डेयरी सेक्टर को अमेरिकी बाजार के लिए खोलने पर भारत की असहमति के चलते व्यापक व्यापार समझौता अटका हुआ है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसमें से 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो चुका है और बाकी 25% 27 अगस्त से प्रभावी होगा। इस डेडलाइन से पहले दोनों देशों के बीच तेज बातचीत जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका में ट्रंप और मस्क के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन, 50 राज्यों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे

रूस से तेल खरीद भी दोनों देशों के बीच विवाद का मुद्दा है। व्हाइट हाउस का कहना है कि भारत की ओर से की जा रही खरीद रूस को युद्ध जारी रखने में मदद दे रही है, जबकि भारत का तर्क है कि खुद अमेरिका रूस से यूरेनियम, रसायन और उर्वरक खरीद रहा है, जो दोहरा मापदंड दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अक्षय तृतीया पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, तिथि और समय घोषित

इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति को अक्टूबर में भारत में होने वाले QUAD शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। अगर मुलाकात होती है तो यह सात महीनों में दोनों नेताओं की दूसरी बैठक होगी। भारत 15 अगस्त को ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित बैठक पर भी नजर रख रहा है, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा की संभावना है।