उत्तराखंड: देहरादून पहुंचे पीएम मोदी, सीएम धामी ने किया स्वागत, हर्षिल के लिए रवाना

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जहां से वह हर्षिल के लिए रवाना हो गए हैं।

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई गणमान्य नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: बहादराबाद में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, एक गंभीर घायल

हर्षिल में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा से पहले बड़ी संख्या में लोग जुट चुके हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा, आउटसोर्स भर्तियों पर पूर्ण प्रतिबंध, चयन आयोग से होगी सीधी भर्ती

प्रधानमंत्री पूजा-अर्चना करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए पहले से ही भारी भीड़ उमड़ चुकी है।