साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने आंगनबाड़ी केंद्र को फर्नीचर भेंट किया, जरूरतमंद को दी आर्थिक सहायता

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सामाजिक सरोकार में सक्रिय साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा हिम्मतपुर मल्ला-2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को फर्नीचर भेंट किया गया। संस्था ने यह सहयोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चन्द्रकला देवी और सहायिका भगवंती जोशी के माध्यम से केंद्र को प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  सिलाई बैंड हादसा: सड़क बहने और बारिश के चलते बचाव कार्य बाधित, सात मजदूर अब भी लापता

कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि समिति का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों की हरसंभव सहायता करना है। इसी क्रम में समिति द्वारा पुष्पा बर्मा को उनके बेटे के इलाज हेतु ₹5000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली से कैंचीधाम तक शटल सेवा, पार्किंग और बाईपास पर फोकस, आयुक्त ने दिए समयबद्ध कार्यों के निर्देश

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने समाजसेवा की इस भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। संस्था द्वारा किए गए इस प्रयास की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष दया विनवाल, सचिव हेमा मेलकानी, कोषाध्यक्ष गीता कार्की, संरक्षिका लीला मनराल समेत समिति की सक्रिय सदस्य हेमा चिलवाल, रीता पांडे, विना पाठक, पुष्पा उप्रेती, कंचन शर्मा और लीला कोठारी उपस्थित रहीं।