हल्द्वानी। दोस्त का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे सेना के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अमृतपुर रानीबाग के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जवान को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जवान को राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद जवान के घर में कोहराम मच गया है।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय दीपक जोशी पुत्र रविंद्र कुमार जोशी निवासी खुशी पार्क, जयनगर, दिनेशपुर (उधमसिंहनगर) के रूप में हुई है। वह एनएसजी चेन्नई में पैरा कमांडो के रूप में तैनात था और वर्ष 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। दीपक दो भाई-बहनों में बड़ा था।
22 जून को आया था छुट्टी पर
दीपक 22 जून को छुट्टी लेकर घर आया था। बुधवार को वह अल्मोड़ा में अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने गया था और रात में बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान अमृतपुर रानीबाग के पास तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के वक्त उसके अन्य दोस्त आगे निकल चुके थे।
मदद को आगे आए राहगीर
सड़क पर घायल अवस्था में पड़े जवान को राहगीरों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बिलख पड़े।
पुलिस कर रही आरोपी वाहन की तलाश
पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
घर में पसरा मातम
सेना के जवान की असामयिक मौत से परिवार ही नहीं, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। छुट्टियों में अपनों से मिलने आया जवान सदा के लिए अलविदा कह जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।