उत्तराखंड: प्रदेश में जल्द होंगे पंचायत चुनाव, नहीं बढ़ेगा प्रशासकों का कार्यकाल

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा। सहकारिता सचिव चंद्रेश कुमार ने बताया कि विभाग पंचायत चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य निर्वाचन आयोग से भी इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। हालांकि, चुनाव की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन अगले महीने के भीतर चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की में नाबालिग छात्र का अपहरण कर बेल्ट और डंडों से पीटा, वीडियो वायरल, 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रदेश में 7832 ग्राम पंचायतें, 3162 क्षेत्र पंचायतें और 385 जिला पंचायतें हैं। कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन ने इन पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति की थी, जिनका कार्यकाल छह महीने का था। अब जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल एक जून को और ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 10 जून को समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल–ज्योलीकोट सड़क जल्द होगी गड्ढामुक्त, 5.67 करोड़ से डामरीकरण की तैयारी

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, परिसीमन के बाद आरक्षण समेत अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी जिलों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चे की मौत पर कार्रवाई : सीएम के निर्देश पर बागेश्वर जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस पद से हटे

गौरतलब है कि यदि अगले दो महीने में चुनाव नहीं हुए तो बरसात के दौरान मतदान कराना मुश्किल हो जाएगा। इसी वजह से सरकार ने प्रशासकों का कार्यकाल आगे न बढ़ाने का फैसला किया है।

You cannot copy content of this page