पद्मश्री योगगुरु बाबा शिवानंद का 128 वर्ष की आयु में निधन, वाराणसी में ली अंतिम सांस

खबर शेयर करें

वाराणसी। पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात योगगुरु बाबा शिवानंद का शनिवार रात 8:45 बजे निधन हो गया। 128 वर्ष की आयु में उन्होंने वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पिछले तीन दिनों से सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती थे।

यह भी पढ़ें 👉  मेरठ: सात बच्चों की मां युवक से निकाह को अड़ी, घर के बाहर धरना; युवक ने लगाया ब्लैकमेलिंग और जानलेवा हमले का आरोप

बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को तत्कालीन बांग्लादेश के श्रीहट्टी में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। मात्र चार वर्ष की आयु में उन्हें उनके माता-पिता ने आध्यात्मिक गुरु बाबा ओंकारानंद गोस्वामी को सौंप दिया था। छह वर्ष की उम्र में परिवार के अन्य सदस्यों की भूख से मौत के बाद उन्होंने आध्यात्मिक पथ अपना लिया और जीवनभर ब्रह्मचर्य का पालन किया।

यह भी पढ़ें 👉  यूक्रेन को सैन्य सहायता पर रोक, ट्रंप ने रखी शर्त

योग, सादगी और संयम से भरपूर जीवन जीने वाले बाबा भेलूपुर के दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर आश्रम में निवास करते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी योग साधना से प्रभावित थे। वर्ष 2022 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था, और वे यह सम्मान पाने वाले सबसे वृद्ध व्यक्ति बने थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल, प्रदेश पार्टी कार्यालय तलब

बाबा शिवानंद हर चुनाव में मतदान करने वाराणसी जरूर आते थे और हाल ही में प्रयागराज कुंभ में संगम स्नान भी किया था। उनका अंतिम संस्कार रविवार को वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर किया जाएगा।