उत्तराखंड: महाशिवरात्रि पर तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, पुजारियों की तैनाती पर भी होगा फैसला

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। साथ ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ और विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में यात्राकाल के लिए पुजारियों की तैनाती को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर 53 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगा राज्यपाल पदक और डीजी प्रशस्ति डिस्क

दो वर्षों से रिक्त पुजारी पद पर होगा निर्णय

गौरतलब है कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में पिछले दो वर्षों से एक पुजारी का पद रिक्त चला आ रहा है। 31 मई 2023 को पुजारी शशिधर लिंग (56 वर्ष) के आकस्मिक निधन के बाद से ही यह पद खाली है। फिलहाल चार पुजारियों की तैनाती यात्राकाल में केदारनाथ, मद्महेश्वर, ओंकारेश्वर ऊखीमठ और गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर में की जाती रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: संत निरंकारी मिशन का ‘प्रोजेक्ट अमृत’ सफाई अभियान 23 फरवरी को

बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग से इस संबंध में वार्ता हुई है। आज ओंकारेश्वर मंदिर में कपाट खुलने की तिथि तय होने के दौरान ही अतिरिक्त पुजारी की तैनाती पर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज: महाकुंभ में फूल-माला बेचने वाली युवती बनी इंटरनेट सेंसेशन, मोनालिसा से हो रही तुलना

तीर्थयात्रियों को मिलेगा लाभ

केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। इस साल भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है। पुजारियों की तैनाती और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने से यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी।