वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने दी 3884 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, विपक्ष पर साधा निशाना

खबर शेयर करें

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने ₹3884.18 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए।

विपक्ष पर तीखा हमला

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है—परिवार का साथ, परिवार का विकास। जबकि हमारी सरकार का मंत्र है—सबका साथ, सबका विकास।”

काशी का विकास और भविष्य

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में वाराणसी ने विकास की नई गति पकड़ी है। उन्होंने कहा, “काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए हैं। आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील भी है।”

महात्मा ज्योतिबा फुले को किया नमन

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने नारी सशक्तिकरण के लिए जीवनभर कार्य किया। आज हम उनके विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं और नई ऊर्जा दे रहे हैं।”

हनुमान जन्मोत्सव और काशी के महत्व पर बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा, “कल हनुमान जन्मोत्सव है और आज मुझे संकटमोचन महाराज की काशी में जनता के दर्शन का सौभाग्य मिला है। काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं और पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में काशी का स्थान है।”

कई बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल के कई हिस्सों में कनेक्टिविटी, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि “हमने गांव-गांव, हर घर नल से जल पहुंचाने का अभियान चलाया है।”

पशुपालकों के लिए नई सुविधाएं

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड, लोन की बढ़ी सीमा और सब्सिडी जैसी सुविधाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बन चुका है और बीते 10 वर्षों में दूध उत्पादन में 65% की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 250 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर

पीएम मोदी ने कहा, “आज काशी आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली और मुंबई के बड़े अस्पताल अब आपके घर के पास उपलब्ध हैं। यही असली विकास है, जब सुविधाएं लोगों तक पहुंचती हैं।” प्रधानमंत्री के इस दौरे को आगामी चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां उन्होंने विकास कार्यों को जनता के सामने रखा और विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अधिकारियों की सुस्ती से फिर सक्रिय हुआ टैक्स चोर कारोबारियों का गिरोह