हल्द्वानी के तीन निजी अस्पतालों में मिली अनियमितताएं, नोटिस जारी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. एचसी पंत के निर्देश पर जनपद के अस्पतालों और क्लीनिकों का विशेष निरीक्षण अभियान जारी है। इस दौरान निरीक्षण टीम ने हल्द्वानी स्थित डॉ. दीपा नेगी स्माइल क्लीनिक एंड इम्प्लांट सेंटर, चन्द्रा डेंटल हॉस्पिटल एंड इम्प्लांट सेंटर, जोशी क्लीनिक, माँ कुंती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर, त्रिपाठी हॉस्पिटल और साई क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रमोशन के मानकों में मिली छूट, हजारों कर्मचारियों को लाभ

निरीक्षण के दौरान मां कुंती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर, चन्द्रा डेंटल क्लीनिक और डॉ दीपा नेगी स्माइल क्लीनिक एंड इम्प्लांट सेंटर पर अनियमितताएँ पाई गईं, जिसके परिणामस्वरूप इन संस्थानों को नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अल्मोड़ा के ल्वेटा गांव में जोशीमठ जैसी दरारें, 35 मकान जर्जर, चार ढहे

निरीक्षण दल में डॉ. चन्द्रा पंत (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. राहुल लसपाल (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) और आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. योगेंद्र सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पुलिस ने पॉक्सो में दर्ज किया मुकदमा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसी पंत ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण किए जाएंगे।

Ad Ad