नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, जांच के बाद नहीं मिला कोई विस्फोटक

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गेट नंबर 8 (अजमेरी गेट की ओर) पर एक लावारिस नीले रंग के सूटकेस में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेड और कैट एंबुलेंस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और तत्काल मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एलन मस्क और ट्रंप के रिश्तों में दरार, व्हाइट हाउस ने स्पेसएक्स के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच के दिए आदेश

घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब स्टेशन प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीएफ) के पीएस–एनडीआरएस कंट्रोल रूम को गेट नंबर 8 पर एक संदिग्ध बैग पड़े होने की खबर मिली। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 को तुरंत खाली कराकर बम निरोधक दस्ते द्वारा सूटकेस की गहन जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने श्रमिकों व उनके आश्रितों के खातों में भेजे 25 करोड़ रुपये

करीब एक घंटे चले तलाशी अभियान के दौरान किसी प्रकार का विस्फोटक या खतरनाक वस्तु बरामद नहीं हुई। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि नियत प्रोटोकॉल के तहत पूरी जांच की गई और सूटकेस से कोई खतरा नहीं पाया गया।

सभी जांच एजेंसियों द्वारा क्लियरेंस मिलने के बाद स्टेशन की गतिविधियां सामान्य रूप से बहाल कर दी गईं। इस दौरान यात्रियों को कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह कदम उठाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नैनीताल सहित 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की सलाह

रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे स्टेशन परिसर में किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

You cannot copy content of this page