पटना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की रिश्वत लेते एनएचएआई के जीएम गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पटना। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक (GM) रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से एनएचएआई कार्यालय में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सरकारी विद्यालयों में 2347 पदों पर होगी आउटसोर्स भर्ती, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पासवान के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इतनी बड़ी रकम मिलने से भ्रष्टाचार के व्यापक नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोपों में घिरे लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

गौरतलब है कि 24 सितंबर 2022 को भी सीबीआई ने पटना में एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) और उप महाप्रबंधक (DGM) को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई में 76 लाख रुपये नकद और गहने बरामद हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  कठुआ में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा

सीबीआई की ताजा कार्रवाई एनएचएआई में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की मुहिम का हिस्सा है। जांच एजेंसी मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है और आगे भी छापेमारी जारी रह सकती है।