पटना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की रिश्वत लेते एनएचएआई के जीएम गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पटना। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक (GM) रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से एनएचएआई कार्यालय में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द: दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की बनी मजबूत संभावना

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पासवान के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इतनी बड़ी रकम मिलने से भ्रष्टाचार के व्यापक नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ईरान-इजरायल टकराव चरम पर, 100 से अधिक ड्रोन हमले के साथ ईरान का जवाबी वार

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

गौरतलब है कि 24 सितंबर 2022 को भी सीबीआई ने पटना में एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) और उप महाप्रबंधक (DGM) को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई में 76 लाख रुपये नकद और गहने बरामद हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा: ट्रैक्टर-टैंकर की भिड़ंत में 8 श्रद्धालुओं की मौत, 45 घायल

सीबीआई की ताजा कार्रवाई एनएचएआई में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की मुहिम का हिस्सा है। जांच एजेंसी मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है और आगे भी छापेमारी जारी रह सकती है।

You cannot copy content of this page