पटना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की रिश्वत लेते एनएचएआई के जीएम गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पटना। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक (GM) रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से एनएचएआई कार्यालय में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्वोत्तर में बारिश और बाढ़ से तबाही, मणिपुर में 19 हजार प्रभावित, सिक्किम में 32 की मौत

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पासवान के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इतनी बड़ी रकम मिलने से भ्रष्टाचार के व्यापक नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पुलिस ने पॉक्सो में दर्ज किया मुकदमा

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

गौरतलब है कि 24 सितंबर 2022 को भी सीबीआई ने पटना में एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) और उप महाप्रबंधक (DGM) को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई में 76 लाख रुपये नकद और गहने बरामद हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 6 की मौत, कई घायल

सीबीआई की ताजा कार्रवाई एनएचएआई में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की मुहिम का हिस्सा है। जांच एजेंसी मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है और आगे भी छापेमारी जारी रह सकती है।

You cannot copy content of this page