पटना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की रिश्वत लेते एनएचएआई के जीएम गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पटना। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक (GM) रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से एनएचएआई कार्यालय में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: पावर लिफ्टर ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से की खुदकुशी, परिवार में कोहराम

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पासवान के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इतनी बड़ी रकम मिलने से भ्रष्टाचार के व्यापक नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज: महाकुंभ में फूल-माला बेचने वाली युवती बनी इंटरनेट सेंसेशन, मोनालिसा से हो रही तुलना

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

गौरतलब है कि 24 सितंबर 2022 को भी सीबीआई ने पटना में एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) और उप महाप्रबंधक (DGM) को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई में 76 लाख रुपये नकद और गहने बरामद हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 19 जून 2025 को अंतरिक्ष के लिए होंगे रवाना, ISRO, SpaceX और Axiom Space ने दी मिशन को हरी झंडी

सीबीआई की ताजा कार्रवाई एनएचएआई में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की मुहिम का हिस्सा है। जांच एजेंसी मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है और आगे भी छापेमारी जारी रह सकती है।

Ad Ad