Uttarakhand: अग्निवीर भर्ती का अगला चरण 15 जनवरी से, 13 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की होगी रैली

खबर शेयर करें

देहरादून। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2025 उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अब अगला चरण शुरू होने जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लैंसडौन की ओर से 15 से 30 जनवरी तक गबर सिंह कैंप, कोटद्वार में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में गढ़वाल मंडल के सात जिलों—चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार के 13 हजार से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

Recruitment Rally at Kotdwar: Physical, Medical and Document Verification: भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों की दौड़, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेजों की जांच और चिकित्सीय परीक्षण किए जाएंगे। रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/एसकेटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार प्रतिदिन करीब 1100 अभ्यर्थियों के कोटद्वार पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुए से संघर्ष कर बुजुर्ग दंपती ने बचाई अपनी और परिवार की जान, 17 घंटे तक घर में था मौजूद

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। भर्ती स्थल पर प्रवेश के लिए दो अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं—एक दौड़ में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए और दूसरा चिकित्सीय परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों हेतु। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा, जबकि आपात स्थितियों से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  फुटबॉल को समर्पित डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की जीवन यात्रा पर बनी शॉर्ट फिल्म को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

दस्तावेजों को लेकर सख्त निर्देश
रैली स्थल पर अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन किया जाएगा, जिसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, सभी मूल प्रमाणपत्र और उनकी तीन-तीन स्वप्रमाणित छायाप्रतियां लानी होंगी। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र, 20 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, स्थायी निवास, जाति और विद्यालय चरित्र प्रमाणपत्र शामिल हैं।

कक्षा आठ की अंकतालिका पर जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे, जबकि धर्म, चरित्र और अविवाहित प्रमाणपत्र पर सरपंच के हस्ताक्षर होने चाहिए। आवश्यकता अनुसार रिलेशन सर्टिफिकेट, एनसीसी और खेल प्रमाणपत्र भी साथ लाने होंगे। शपथ पत्र रैली स्थल पर ही तैयार कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में बारिश का रेड अलर्ट, 12 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज बंद

दलालों से सतर्क रहने की अपील
सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के निदेशक कर्नल आर.एस. पंवार ने अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार के दलाल या एजेंट के झांसे में न आने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है तथा किसी भी चरण में कोई शुल्क नहीं लिया जाता। चयन केवल अभ्यर्थियों की योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।