हल्द्वानी। हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें राज्य कर विभाग के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता का आरोप लग रहा है। सूत्रों के अनुसार, टैक्स चोरी में लिप्त कारोबारी बेखौफ होकर राज्य कर विभाग के कर्मचारियों की मदद से इस खेल को अंजाम दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियों की पल-पल की जानकारी टैक्स चोर कारोबारियों तक पहुंचाई जाती है, जिससे अधिकारियों को इस धोखाधड़ी का पता नहीं चल पाता। ट्रांसपोर्टर टैक्स की चोरी कर जहां खुद मोटी कमाई कर रहे हैं, वहीं सरकार को रोजाना लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं।
सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि राज्य कर विभाग की प्रवर्तन टीम के कुछ अधिकारी-कर्मचारी इस पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका निभा रहे हैं। बताया कि दिल्ली, बरेली और अन्य स्थानों से बिना बिल और टैक्स के आने वाले माल की सीमा पर कोई चेकिंग नहीं होती है। वहीं, पक्के बिल वाले माल की गाड़ियों को रोककर पूरी चेकिंग की जाती है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि टैक्स चोरी की यह गतिविधि एक सुनियोजित तरीके से चल रही है और इसमें विभाग के कुछ कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।
यह मामला राज्य कर विभाग के अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है, क्योंकि इस प्रकार की चुपके-चुपके टैक्स चोरी से राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।