नई दिल्ली: अब घने कोहरे में भी ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कवच तकनीक

खबर शेयर करें

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने के कारण विजिबिलिटी में भारी कमी आ रही है। इस कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे में लोको पायलट्स को ट्रैक पर ट्रेनों को देखना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन अब एक नई तकनीक ने इस समस्या का समाधान कर दिया है, जिससे ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बहराइच राइस मिल में धमाका, पांच मजदूरों की मौत, तीन गंभीर घायल

इस तकनीक का नाम है कवच, जो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर को टालने में मदद करता है। कवच के द्वारा लोको पायलट्स को ट्रैक पर आ रही या जा रही ट्रेनों के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाती है, जिससे उनकी यात्रा और भी सुरक्षित हो जाती है। अब घने कोहरे के बावजूद लोको पायलट्स को बाहर देखे बिना ही सिग्नल का पता चल सकता है, जिससे उनकी काम में और भी सुविधा हो रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस कवच तकनीक से जुड़ा एक वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर किया और बताया कि किस तरह से यह तकनीक लोको पायलट्स को घने कोहरे में सिग्नल की जानकारी देती है। वैष्णव ने पोस्ट किया, “बाहर घना कोहरा है। कवच ट्रेन के अंदर ही सिग्नल दिखा देता है। पायलट को सिग्नल के लिए बाहर देखने की जरूरत नहीं पड़ती।”

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल के किन्नाैर में बादल फटा, दो पुल बहे, कैलाश यात्रा रुकी, आईटीबीपी ने 413 श्रद्धालुओं को बचाया

रेल मंत्रालय के अनुसार, कवच एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली है, जिसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। यह तकनीक लोको पायलट्स को ब्रेक लगाने में विफल होने पर खुद ही ब्रेक लगाकर ट्रेन को निर्धारित स्पीड लिमिट के भीतर चलाने में मदद करती है। इसके अलावा, खराब मौसम में भी यह तकनीक ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाने में मददगार साबित होती है।

यह भी पढ़ें 👉  तीन टावर, 300 कमरे…150 करोड़ में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर ‘केशव कुंज’

इस तकनीक के लागू होने से रेलवे यात्रा में सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है, और यह यात्रियों के लिए भी राहत की बात है।

You cannot copy content of this page