मोबाइल रिंगटोन में गूंजेगा राष्ट्रीय खेलों का एंथम, बीएसएनएल को भेजा जा रहा पत्र

खबर शेयर करें

देहरादून। आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों का एंथम “आन बान शान ले, शौर्य का प्रमाण ले” जल्द ही मोबाइल रिंगटोन के रूप में भी सुनाई दे सकता है। राष्ट्रीय खेल सचिवालय की ओर से इस बारे में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को पत्र भेजा जा रहा है। इसके बाद बीएसएनएल के माध्यम से यह एंथम मोबाइल रिंगटोन के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।

राष्ट्रीय खेल 2024 28 जनवरी से शुरू होने वाले हैं, और इस खेल को लेकर प्रचार का कार्य तेज हो गया है। एंथम को 15 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लॉन्च किया था। इस एंथम का प्रचार करने के लिए कई तरीके अपनाए जा रहे हैं। हालांकि, एंथम काफी लंबा है, इसलिए प्रचार में केवल इसके 30 सेकंड के हिस्से का ही उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज बस ने रौंदी दो बाइक और एक स्कूटी, दो की मौत, एक गंभीर

इसके साथ ही, कूड़ा उठाने वाले वाहनों और एफएम रेडियो के जरिए भी इस एंथम का प्रचार किया जाएगा। नगर निकाय क्षेत्रों में सफाई वाहनों से यह एंथम सुनाई दे सकता है, और एफएम पर भी इसकी प्रसार की योजना बनाई जा रही है। खासकर उन जनपदों में जहां राष्ट्रीय खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, वहां पर ज्यादा प्रचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: थराली में भारी बारिश से आया मलबा...सड़कें अवरुद्ध, दो वाहन दबे... Video

अमित सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव खेल और राष्ट्रीय खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, “हम बीएसएनएल से बात कर रहे हैं, और अब एक आधिकारिक पत्र भेजा जा रहा है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही हम कूड़ा उठाने वाले वाहनों और एफएम के जरिए अधिक से अधिक प्रचार करने की योजना बना रहे हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राष्ट्रीय खेलों का एंथम जन-जन तक पहुंचे और इस आयोजन का प्रचार व्यापक रूप से हो सके।

You cannot copy content of this page