हल्द्वानी। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी इस बार कांटे की जंग में फंस गई है। भाजपा के चार बागी और चार स्वतंत्र समर्थक सदस्य सत्ता का समीकरण उलट-पुलट कर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस ने पुष्पा नेगी को मैदान में उतारकर मुकाबले का पारा और चढ़ा दिया है।
जिले में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भाजपा समर्थित 7, चार स्वतंत्र समर्थक और चार बागी सदस्य चुनाव जीतकर आए हैं। भाजपा का दावा है कि बागियों और स्वतंत्रों को मिलाकर उनके पास 15 का आंकड़ा है, जबकि जीत के लिए सिर्फ 14 की जरूरत है।
लेकिन अंदरखाने की खबर कुछ और है। चार में से दो बागी अभी भी भाजपा से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं चार स्वतंत्र समर्थकों में से दो पर कांग्रेस ने दावा ठोक दिया है। मतलब साफ है तीन दिन में भाजपा को चारों बागियों को मनाना होगा, वरना बाजी पलट सकती है।
कांग्रेस खेमे का दावा है कि भाजपा के भीतर उठापटक से अध्यक्ष पद उनकी झोली में आ सकता है। राजनीतिक गलियारों में इस समय केवल एक ही सवाल गूंज रहा है 14 अगस्त को बाजी कौन मारेगा?
कोट
भाजपा ने नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और दायित्वधारियों के प्रयास से आवश्यक समर्थन जुटा लिया है। नतीजे हमारे पक्ष में होंगे।
-प्रताप सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष, भाजपा

