नैनीताल जिला पंचायत चुनाव : भाजपा के चार बागी बने सिरदर्द, कांग्रेस ने बढ़ाई टेंशन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी इस बार कांटे की जंग में फंस गई है। भाजपा के चार बागी और चार स्वतंत्र समर्थक सदस्य सत्ता का समीकरण उलट-पुलट कर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस ने पुष्पा नेगी को मैदान में उतारकर मुकाबले का पारा और चढ़ा दिया है।

जिले में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भाजपा समर्थित 7, चार स्वतंत्र समर्थक और चार बागी सदस्य चुनाव जीतकर आए हैं। भाजपा का दावा है कि बागियों और स्वतंत्रों को मिलाकर उनके पास 15 का आंकड़ा है, जबकि जीत के लिए सिर्फ 14 की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत

लेकिन अंदरखाने की खबर कुछ और है। चार में से दो बागी अभी भी भाजपा से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं चार स्वतंत्र समर्थकों में से दो पर कांग्रेस ने दावा ठोक दिया है। मतलब साफ है तीन दिन में भाजपा को चारों बागियों को मनाना होगा, वरना बाजी पलट सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी बदला-बदला रहेगा मौसम, कई जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी

कांग्रेस खेमे का दावा है कि भाजपा के भीतर उठापटक से अध्यक्ष पद उनकी झोली में आ सकता है। राजनीतिक गलियारों में इस समय केवल एक ही सवाल गूंज रहा है 14 अगस्त को बाजी कौन मारेगा?

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: डॉ. कमलेश पांडे ने संभाला कुमाऊं मंडल के स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार
Ad Ad