देहरादून। उत्तराखंड में आज विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीडांडा के प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेडिकल अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी सीएचसी नैनीडांडा ने अदालीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में तैनात एक नर्सिंग अधिकारी से उसकी तैनाती वहीं बनाए रखने के बदले बीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
पीड़ित द्वारा विजिलेंस को दी गई शिकायत के बाद ट्रैप टीम ने योजना बनाकर आरोपी अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी के आवास पर चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों की तलाशी शुरू कर दी है। विजिलेंस की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
