उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, कई मजदूर लापता, राहत-बचाव कार्य जारी

खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री ने दिए तत्काल राहत के निर्देश, यमुनोत्री हाईवे बंद

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना में भारी तबाही मची है। इस हादसे में एक निर्माणाधीन होटल पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जबकि वहां मौजूद कई मजदूर लापता हो गए हैं। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमों द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 12 बजे हुई। तेज बहाव के कारण सड़क किनारे टेंटों में रह रहे मजदूर पानी के साथ बह गए। अभी तक आठ से नौ मजदूरों के लापता होने की पुष्टि हुई है, जिनमें सभी नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। वहीं, दस मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर पालीगाड़ लाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 10 साल की सेवा के बाद आईपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, कहा-मेरे भी कुछ सपने हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर बताया कि यह अत्यंत दुखद घटना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं।

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि क्षेत्र में मशीनें नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसके चलते राहत कार्य में कठिनाई आ रही है। सेना, पुलिस और अन्य बचाव दलों के लगभग 15 सदस्य मौके पर मौजूद हैं, जबकि 45 और कर्मी रास्ते में हैं। संभावना है कि कुछ मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं या तेज बहाव में बह गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रमोशन के मानकों में मिली छूट, हजारों कर्मचारियों को लाभ

घटना के चलते यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड सहित कई स्थानों पर बंद हो गया है। ओजरी के पास सड़क पूरी तरह बह चुकी है। स्यानाचट्टी के पास कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल पर भारी मलबा और बोल्डर आने से यमुना नदी का प्रवाह थम गया है और झील बनने की स्थिति बन गई है। आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, चार जिलों के डीएम समेत 57 अफसरों के तबादले

इस बीच, मौसम विभाग ने 29 जून से 1 जुलाई तक राज्य के सात जिलों—देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर—में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और पर्वतीय क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की अपील की है।

You cannot copy content of this page