न्यू ईयर ईव पर अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला टला, आईएसआईएस समर्थक 18 वर्षीय युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

वाशिंगटन। अमेरिका में न्यू ईयर ईव के मौके पर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को एफबीआई और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते विफल कर दिया। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, नॉर्थ कैरोलिना के एक 18 वर्षीय युवक को आईएसआईएस के समर्थन में हिंसक हमला करने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान क्रिश्चियन स्टरडिवेंट के रूप में हुई है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, वह 31 दिसंबर को एक किराना स्टोर और एक फास्ट-फूड रेस्तरां को निशाना बनाकर चाकू और हथौड़े से कई लोगों की हत्या करने की तैयारी में था। 31 दिसंबर को उसके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई, जिसे चार्लोट स्थित फेडरल कोर्ट में पेशी के बाद सार्वजनिक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  इजरायल-ईरान युद्ध छठे दिन भी जारी, तबाही के साये में पश्चिम एशिया, सैकड़ों की मौत

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने कहा कि फेडरल और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के आपसी तालमेल से न्यू ईयर ईव पर एक भयावह आतंकी हमले को रोका जा सका। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अपराधों की साजिश रचने वालों के खिलाफ कानून की पूरी सख्ती बरती जाएगी।

एफबीआई निदेशक काश पटेल के अनुसार, आरोपी खुद को आईएसआईएस का ‘सिपाही’ मानता था और नए साल की पूर्व संध्या पर आतंकी संगठन के समर्थन में हमला करने की योजना बना रहा था। हालांकि, एफबीआई और सहयोगी एजेंसियों की सतर्कता से उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्तों का खून: इकलौते बेटे ने पैसों के विवाद में सिलबट्टे से की बुजुर्ग माता-पिता की हत्या, शव गोमती में फेंके

जांच में सामने आया है कि स्टरडिवेंट सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस समर्थक विचारधारा से प्रभावित था। दिसंबर की शुरुआत में उसने एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी, जिसकी भाषा और संदेश आईएसआईएस की प्रचार सामग्री से मेल खाते बताए गए हैं।

शिकायत के अनुसार, 12 दिसंबर से आरोपी एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में था, जिसे वह आईएसआईएस का सदस्य समझ रहा था, लेकिन वह एफबीआई का अंडरकवर एजेंट था। उसने बातचीत के दौरान ‘जिहाद’ करने की बात कही और हथौड़े व चाकू की तस्वीरें भी साझा कीं।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रंप-पुतिन वार्ता: यूक्रेन में ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने पर बनी सहमति

29 दिसंबर को उसके घर की तलाशी के दौरान हाथ से लिखे कई नोट बरामद हुए। एक नोट पर “न्यू ईयर अटैक 2026” लिखा था, जिसमें हमले के लिए जरूरी उपकरणों और हथियारों की सूची दर्ज थी। इसके बाद एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी फेडरल हिरासत में है। दोषी साबित होने पर उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है।