बजट से पहले बड़ी राहत: कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। बजट 2025 पेश होने से ठीक पहले देशवासियों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के आंकड़ों के अनुसार, लगातार दूसरे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मार्च 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में 7 रुपए की कमी
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए की कटौती के बाद अब दाम 1,797 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में 4 रुपए की मामूली कमी के बाद कीमत 1,907 रुपए हो गई है। मुंबई और चेन्नई में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम क्रमशः 1749.50 रुपए और 1959.50 रुपए हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार जल्द शुरू करेगी ओला-उबर जैसी सरकारी टैक्सी सेवा, ड्राइवरों को मिलेगा सीधा लाभ

दो महीने में 20 रुपए से अधिक की कमी
पिछले दो महीनों के दौरान दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 21.5 रुपए तक सस्ते हुए हैं। कोलकाता में यह कमी 20 रुपए जबकि चेन्नई में 21 रुपए रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: वक्फ जमीन पर शव दफनाने को लेकर विवाद, डीएम ने दिए जांच के आदेश

घरेलू गैस की कीमतें स्थिर
हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 11वें महीने कोई बदलाव नहीं हुआ है। मार्च 2024 में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  चलती ट्रेन में अब मिलेगा एटीएम से नकद! भारतीय रेलवे की अनूठी पहल का ट्रायल शुरू

बजट से पहले मिली इस राहत ने आम उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत स्थिर रहने से लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस पर भी सरकार कोई राहत देगी।

You cannot copy content of this page