वेनेजुएला में सत्ता का बड़ा उलटफेर: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं कार्यवाहक राष्ट्रपति

खबर शेयर करें

काराकास। वेनेजुएला में सत्ता और सुरक्षा को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। अमेरिका द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लिए जाने के बाद देश के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि अमेरिकी विशेष बलों ने मादुरो दंपति को गिरफ्तार किया है और उन्हें नार्को-टेररिज्म से जुड़े मामलों में न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

समाचार एजेंसी के अनुसार, वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मादुरो की अनुपस्थिति में डेल्सी रोड्रिग्ज देश की कार्यवाहक राष्ट्रपति होंगी। अदालत ने स्पष्ट किया कि यह फैसला प्रशासनिक निरंतरता बनाए रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि राज्य की संप्रभुता, सरकार के संचालन और कानूनी ढांचे को लेकर आगे विस्तृत चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गिल-अय्यर की चल रही रिकवरी, मोर्ने मोर्कल ने दी अपडेट-वनडे में यशस्वी को मिल सकता है मौका

कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज
56 वर्षीय डेल्सी रोड्रिग्ज का जन्म 18 मई 1969 को काराकास में हुआ था। वह वामपंथी नेता और पूर्व गुरिल्ला जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज की बेटी हैं, जिन्होंने 1970 के दशक में क्रांतिकारी संगठन लीगा सोशलिस्टा की स्थापना की थी। डेल्सी को मादुरो की सबसे भरोसेमंद नेताओं में गिना जाता है। वह अपने भाई जॉर्ज रोड्रिग्ज—जो वर्तमान में नेशनल असेंबली के प्रमुख हैं—के साथ मिलकर लंबे समय से सरकार की अहम नीतियों को आकार देती रही हैं।

डेल्सी रोड्रिग्ज ने अपने राजनीतिक करियर में कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं। वर्ष 2013-14 में वह संचार एवं सूचना मंत्री रहीं, जबकि 2014 से 2017 तक विदेश मंत्री की जिम्मेदारी निभाई। 2017 में उन्हें सरकार समर्थक संविधान सभा का प्रमुख बनाया गया, जिसने मादुरो सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। जून 2018 में वह उपराष्ट्रपति बनीं और अगस्त 2024 में उन्हें तेल मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई, जहां उन्होंने अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच देश के प्रमुख उद्योग को संभालने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  चीनी प्रोफेशनल्स के लिए बिजनेस वीज़ा नियम हुए आसान, उद्योग जगत ने किया स्वागत

पेशे से वकील डेल्सी रोड्रिग्ज ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ वेनेजुएला से शिक्षा प्राप्त की है। अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और स्टाइल के लिए भी वह जानी जाती हैं। मौजूदा संकट के बीच उन्होंने एक ऑडियो संदेश जारी कर अमेरिका से मादुरो और उनकी पत्नी की सुरक्षा को लेकर सबूत देने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी असफलता के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा इस्तीफे को तैयार

अमेरिकी ऑपरेशन का खुलासा
अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल डैन केन ने बताया कि इस अभियान में 150 से अधिक विमान शामिल थे। उनके मुताबिक यह एक अत्यंत जटिल और महीनों की तैयारी के बाद अंजाम दिया गया सैन्य ऑपरेशन था। उन्होंने दावा किया कि कार्रवाई के दौरान वेनेजुएला की वायु रक्षा प्रणालियों को निष्क्रिय कर दिया गया था और बाद में मादुरो दंपति ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद दोनों को न्याय विभाग की हिरासत में लेकर यूएसएस इवो जिमा पर भेजा गया।

इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ वेनेजुएला की राजनीति में भूचाल ला दिया है, बल्कि अमेरिका–वेनेजुएला संबंधों को लेकर भी नई बहस छेड़ दी है।