उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पांच जिलों के डीएम समेत 44 अफसरों के तबादले…यहां देखें पूरी सूची

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। शासन ने 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया है।

जारी आदेश के अनुसार आईएएस ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस गौरव कुमार को चमोली का जिलाधिकारी, आईएएस अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी, आईएएस आकांक्षा को बागेश्वर का जिलाधिकारी, जबकि आईएएस आशीष कुमार भटगाई को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नैनीताल सहित 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की सलाह

वहीं, आईएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शासन स्तर पर किए गए इस व्यापक फेरबदल को प्रशासनिक व्यवस्था में ताजगी लाने और विकास कार्यों को गति देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी तबादले किए जा सकते हैं।

You cannot copy content of this page