सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नौहराधार क्षेत्र के तलांगना गांव में बीती रात एक घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। इस भयावह हादसे की पुष्टि एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने की है।
Himachal Tragedy: Six Burned Alive in Midnight Fire : जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती मध्य रात्रि का है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसके बाद घर में रखा LPG सिलेंडर फट गया। सिलेंडर ब्लास्ट होते ही आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते मकान धू-धू कर जलने लगा और भीतर मौजूद लोग बाहर निकलने का मौका भी नहीं पा सके।
इस भीषण अग्निकांड में घर के भीतर मौजूद छह लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया गया, जिसे इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है। आग की चपेट में आने से घर में बंधे कुछ पालतू पशु भी जिंदा जल गए। हादसे के बाद मकान पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया।
एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और राहत कार्य जारी है। हालांकि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह क्षेत्र बेहद दुर्गम है और वहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है, जिससे पूरी जानकारी जुटाने में कठिनाई हो रही है।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। प्रशासन द्वारा मृतकों के शवों को निकालने और आगे की कानूनी प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुरक्षा और गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
