उत्तराखंड: चमोली में देर रात भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

खबर शेयर करें

एक सप्ताह में दूसरी बार कांपी धरती, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने देवलचौड़ स्कूल में किया फलदार पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण की दी मिसाल

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र चमोली जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। झटकों के चलते क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुष्कर्म के आरोपी श्याम सिंह धानक को मिली जमानत, 19 माह से था जेल में बंद

गौरतलब है कि इससे पहले 8 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई थी, जबकि भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के मद्देनज़र रेलवे की सौगात, ऋषिकेश से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन होंगी संचालित

भूकंप की लगातार आ रही घटनाओं ने पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड भूकंपीय दृष्टि से अति संवेदनशील जोन में आता है, ऐसे में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।

Ad Ad