नई दिल्ली। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की सटीक और साहसिक एयर स्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा मोर्चे पर बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी को आदेश दिया है कि वे सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरतें और सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो। इसके साथ ही पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात की सीमाओं पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा कड़ी करने के आदेश दिए हैं।
सूत्रों की मानें तो मंगलवार रात 1:28 बजे भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की। इस ऑपरेशन में लाहौर स्थित हाफिज सईद के अड्डे और बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने को निशाना बनाया गया। इसके अलावा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद, धामोल, कोटली और बाघ सेक्टर में भी मिसाइल हमले किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में अब तक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के करीब 30 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
इस पूरे अभियान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं रातभर निगरानी की, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल लगातार सेना से अपडेट लेते रहे। उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने देर रात आपातकालीन बैठक बुलाई और चेतावनी दी कि पाकिस्तान इसका जवाब देगा।
भारत की इस कार्रवाई को आतंकी नेटवर्क के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त सैन्य प्रतिक्रिया माना जा रहा है।