लक्ष्य सेन ने किंग कप में जीता कांस्य, उत्तराखंड में खुशी की लहर

खबर शेयर करें

देहरादून। चीन में आयोजित किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीतकर राज्य और देश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के खेल जगत में जश्न का माहौल है।

उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा, “लक्ष्य ने एक बार फिर देश और उत्तराखंड को गर्व के पल दिए हैं। उनकी सफलता की चमक लगातार बढ़ रही है। जल्द ही वह 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेकर राज्य का नाम रोशन करेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी के सिंडिकेट पर सख्ती, कारोबारियों में हड़कंप

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक और सचिव बीएस मनकोटी ने लक्ष्य की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। बैडमिंटन से जुड़े खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी लक्ष्य और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कम्बल वितरण कार्यक्रम में लूट, नेताजी का जन्मदिन समारोह बना हंगामे का अखाड़ा

लक्ष्य सेन के कोच और पिता डीके सेन को भी इस उपलब्धि पर सराहा गया है। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने लक्ष्य को इस मुकाम तक पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के वाहक के रूप में साहित्य का विशेष योगदान, हरफनमौला साहित्यिक संस्था का शरद शब्दोत्सव आयोजित

लक्ष्य जल्द ही 38वें राष्ट्रीय खेलों के शिविर में भाग लेकर अपनी तैयारी को और मजबूत करेंगे। उत्तराखंड के लोगों को उनसे एक और बड़ी सफलता की उम्मीद है।