लक्ष्य सेन ने किंग कप में जीता कांस्य, उत्तराखंड में खुशी की लहर

खबर शेयर करें

देहरादून। चीन में आयोजित किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीतकर राज्य और देश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के खेल जगत में जश्न का माहौल है।

उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा, “लक्ष्य ने एक बार फिर देश और उत्तराखंड को गर्व के पल दिए हैं। उनकी सफलता की चमक लगातार बढ़ रही है। जल्द ही वह 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेकर राज्य का नाम रोशन करेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: सागौन के पेड़ काट रहे वन तस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक और सचिव बीएस मनकोटी ने लक्ष्य की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। बैडमिंटन से जुड़े खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी लक्ष्य और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: आयकर छूट सीमा बढ़ी, 12 लाख रुपये तक की आय पर अब नहीं लगेगा टैक्स

लक्ष्य सेन के कोच और पिता डीके सेन को भी इस उपलब्धि पर सराहा गया है। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने लक्ष्य को इस मुकाम तक पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 40 सोलर प्रोजेक्ट रद्द, अब नई नीति के तहत होगा आवंटन

लक्ष्य जल्द ही 38वें राष्ट्रीय खेलों के शिविर में भाग लेकर अपनी तैयारी को और मजबूत करेंगे। उत्तराखंड के लोगों को उनसे एक और बड़ी सफलता की उम्मीद है।

You cannot copy content of this page