हल्द्वानी। नई बस्ती, हल्द्वानी स्थित निवास पर आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड के कुमाऊं संयोजक बनाए जाने पर महबूब अली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनाब जिउद्दीन कुरैशी, लाल मोहम्मद और शाहिद हुसैन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान सभी ने संगठन को मजबूत करने और अल्पसंख्यक समाज को भाजपा की नीतियों से जोड़ने के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही। कुमाऊं संयोजक महबूब अली ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।
