नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। पारी के दौरान 25 रन बनाते ही कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। खास बात यह रही कि कोहली ने यह कारनामा सबसे कम पारियों में कर दिखाया और क्रिकेट जगत के कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
Virat Kohli becomes the fastest to score 28,000 international runs: इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कोहली ने जहां 624 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 28 हजार रन पूरे किए, वहीं सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 644 पारियों में हासिल किया था। कोहली की यह उपलब्धि उनकी निरंतरता, फिटनेस और लंबे समय तक शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाती है।
सचिन का रिकॉर्ड टूटा, कोहली बने सबसे तेज
अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल तीन बल्लेबाज ही 28 हजार से अधिक रन बना सके हैं—सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और अब विराट कोहली। लेकिन सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड अब पूरी तरह कोहली के नाम हो गया है, जिसने उन्हें इस सूची में खास बना दिया है।
संगाकारा को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंचे विराट
इतना ही नहीं, विराट कोहली ने पारी के दौरान 42 रन पूरे करते ही श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब इस सूची में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही मौजूद हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुल 34,357 रन बनाए थे। संगाकारा के नाम 28,016 रन दर्ज हैं, जिन्हें कोहली पार कर चुके हैं।
कम पारियों में बड़ी उपलब्धि
विराट कोहली की इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है यह तथ्य कि उन्होंने अपने समकालीन और पूर्व दिग्गजों की तुलना में काफी कम पारियों में यह मुकाम हासिल किया। जहां संगाकारा ने 666 पारियों और सचिन ने 644 पारियों में 28 हजार रन पूरे किए, वहीं कोहली ने यह कारनामा सिर्फ 624 पारियों में कर दिखाया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर – 34,357 रन
- विराट कोहली – 28,017+ रन
- कुमार संगाकारा – 28,016 रन
- रिकी पोंटिंग – 27,483 रन
- महेला जयवर्धने – 25,957 रन
विराट कोहली का यह कीर्तिमान न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि विश्व क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ने जैसा है, जो आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा।
