कालाढूंगी। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से काली रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक (संख्या UK04AJ-6528) बरामद की है।
घटना 30 अक्टूबर 2025 की है। वादी योगेश सिंह बिष्ट पुत्र आनंद सिंह बिष्ट निवासी वार्ड नंबर-1, डाकबंगला, कालाढूंगी ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर कोतवाली कालाढूंगी में दी थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम में उपनिरीक्षक पूजा रानी, कांस्टेबल 816 सीपी किशन नाथ और कांस्टेबल 905 अमनदीप सिंह शामिल थे। टीम ने चोरी का सुराग लगाने के लिए वन विभाग बैरियर से लेकर चौकी कोटाबाग क्षेत्र तक करीब 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली।
दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने गहन पतारसी के बाद वन विभाग बैरियर से लगभग 400 मीटर दूरी पर चौकी कोटाबाग क्षेत्र में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—
1️⃣ नवीन सिंह रावत पुत्र दिवान सिंह रावत, निवासी वार्ड नंबर 1, डाकबंगला, कोतवाली कालाढूंगी, उम्र 22 वर्ष।
2️⃣ तारा सिंह बिष्ट पुत्र भूपाल सिंह बिष्ट, निवासी रतनपुर चकलुवा, कोतवाली कालाढूंगी, उम्र 32 वर्ष।
एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने टीम की तत्परता और तकनीकी जांच के माध्यम से शीघ्र अनावरण करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि चोरी और नकबजनी के मामलों में पुलिस की तकनीकी टीमों को और सशक्त किया जा रहा है ताकि ऐसे मामलों का जल्द निस्तारण किया जा सके।
कालाढूंगी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को दबोचा
